GST council ने बढ़ाई दरे, अब मोबाइल ख़रीदना होगा महँगा

0
43

दिल्ली :जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म हो चुकी है. वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल (GST Council) ने शनिवार को बैठक में फैसला लिया है कि फर्टिलाइजर्स और फु​टवियर पर लगने वाली जीएसटी दरों (GST Rates) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टेक्सटाइल आइटम्स पर भी जीएसटी दरों को तर्कसंगत करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. हालांकि, काउंसिल ने मोबाइल फोन्स पर लगने वाले जीएसटी दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि B2B सप्लाई और एक्सपोर्ट्स के लिए GSTR-1 फॉर्म भरना अनिवार्य होगा.

जीएसटी काउंसिल की आज 39वीं बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई राज्यों के वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी चर्चा की गई.जुलाई 2020 तक इन्फोसिस बेहतर जीएसटीएन सिस्टम सुनिश्चित करेगी. इंफोसिस के चेयरमैन नंदन निलेकणी ने इस भी बैठक में हिस्सा लिया है. नंदन निलेकणी ने जीएसटीएन संबंधिक खामियों को दूर करने के लिए जनवरी 2021 तक का समय मांगा था. काउंसिल ने इन्फोसिस को कहा कि वो मैनपावर बढ़ाकर और अपनी हार्डवेयर क्षमता बढ़ाकर तय किए गए समय में अपने काम पूरे करे.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें