तिलकधारी महराज के परनिर्माण दिवस पर पहुँचे मिशन गायककार ने लोगो को किया जागरूक

0
120
  • जौनपुर

जिले में एक श्रद्धजली कार्यक्रम में आये मिशन गायककार ने कार्यक्रम में लोगो का दिल जीत किया जागरूक
आपको बताते चलें कि जौनपुर के लपरी ग्रामसभा में तिलकधारी महराज की 2 अक्टूबर को बीमारी के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिनकी तेरहवी व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम 12अक्टूबर को किया गया। जिसमे श्रद्धांजलि देने जौनपुर जिले के साथ साथ अन्य जिलों के मिशन गायक कलाकार भी पहुँचे जिसमे मिशन गायक किशोर कुमार” पगला”,मिशन गायक राज कुमार यादव ,मिशन गायिका कंचन बौद्ध व मिशन कलाकार नवनीत सागर ,  मिशन गायक बैजनाथ लोहा  पहुंचे और स्वर्गीय तिलकधारी महराज को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सभी कलाकारों ने अपने अपने गीत के माध्यम मंत्रमुग्ध किया तो वही बहुजन नायको के बारे में बता लोगो को जागरूक भी किया कार्यक्रम में बनारसी लाल , डॉ० रामकिशुन, गौतेश कुमार उर्फ जोनी भाई, जगदीश कुमार , भीम कुमार , रामसूरत मास्टर , रामसुंदर गौतम, राजकुमार गौतम , संदीप कुमार ,कश्मीरी , महेन्दर उर्फ कैप्टन , अमरनाथ व समस्त ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

In