मुंबई :केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलनों के बीच आज मुंबई में एक बड़ी रैली हो रही है. मुंबई के प्रसिद्ध आजाद मैदान में हो रही इस रैली को एनसीपी प्रमुख शरद पवार संबोधित करेंगे. माना जा रही है कि इस रैली में बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस रैली के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं रैली में शामिल होने के लिए रविवार शाम को ही महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में किसान मुंबई पहुंच गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान रैली के मद्देनजर पुलिस ने दक्षिण मुंबई स्थित आजाद मैदान और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा की विशेष तैयारी की है और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई है, इसके साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा