NCC, पुलिस और आर्मी में तैयारियों को लेकर युवाओं में हो रही भारी समस्या, नेवढ़िया थाना क्षेत्र की ईटियाब डौढ़ी में दबंगों द्वारा चरागाह की जमीन पर कर रहे कब्जा चरागाह जमीन पर एनसीसी और सेना के लड़के दौड़ का मैदान बनाए हुए हैं लेकिन गांव के क्षेत्रीय दबंग दौड़ का मैदान बनाना रास नहीं आ रहा है जौनपुर की भाग शेरा भाग संस्था के द्वारा बुधवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जिसमें भाग शेरा भाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष Dr.विजय यादव भी उपस्थित रहे प्रदर्शनकारी जवानों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग किया।