फरिहा आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा बाजार सहित आस-पास के बाजारो मे धड़ड़ले से बिक रही मिलावटी समाने खाद्य पदार्थो की जांच करने वाले अधिकारी मौन साधे पड़े हुए है ।फरिहा बाजार मे मिलावटी समानो की बिक्री चरम पर है लेकिन अधिकारी महकमा मौन साधे पड़ा हुआ है जब कोई त्यौहार आता है तो खाद्य सुरक्षा की टीम बाजारो मे छापा मारने का कार्य करती है लेकिन जैसे ही त्योहार खत्म होता है ये टीम गहरी निद्रा मे सो जाती है इसका पूरा फायदा उठाने मे मिलावट खोर तनिक भी नही चूकते है ।और जनता को जहर खिलाने मे तनिक भी चूक नही करते है इस समय बाजारो मे चलानी खोवा, चलानी छेना, रिफाइंड तेल, आटा, मैदा , मटर का बेसन, पनीर ,चीनी आदि समाने बाजार मे मिलावट के रूप मे बेची जा रही है और जनता खाने को मजबूर है बाजार मे मौजूद कुछ लोगो ने बताया कि अब जो भी अधिकारी जांच के लिए आते है उनके आने की खबर दूकानदारो को पहले से हो जाती है और ये दूकानदार लोग उनको देने के लिए पहले से ही पैसो की व्यवस्था कर लेते है जैसे ही खाद्य पदार्थ सुरक्षा टीम दुकानो पर पहुंचती है उनको बन्द लिफाफा मे रखा रूपया मिल जाता है फिर ये कई महिने तक बाजार मे आते ही नही है फिर इधर दूकानदारो द्वारा मिलावटी समान खुले आम बेचा जाता है और जनता को मिलावटी समाने खिला करके अस्पताल भेजने की तैयारी मे दूकानदार जुट जाते है ।