एक झलक पाने को बेताब थी फरिहा की जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी काफिला

0
84

आजमगढ़ एक झलक पाने को बेताब थी फरिहा की जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी काफिला बिलरियागंज से वापस आते समय फरिहा में भीड़ देखकर रुक गई गाड़ी में से ही लोगों का अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया और पत्रकारों से बात की उपस्थित पत्रकार मनोज कुमार जयहिंद यादव सहित सभी पत्रकारों के साथ फरिहा क्षेत्र की जनता प्रदीप यादव राजेश स्यामजी उपाधया सहित अनेक लोग थे पत्रकारों से उन्होंने बताया कि जहां-जहां जुल्म होगा, वहां-वहां जाऊंगी। सरकार का काम जनता को सुरक्षा देना है, जबकि लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है। सीएए के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं खुद उठने वालीं थीं, लेकिन उसके बावजूद जानबूझकर पुलिस ने ज्यादती की। केंद्र सरकार का नया कानून संप्रदाय नहीं संविधान के खिलाफ है। बिलरियागंज में हुए जुल्म की मानवाधिकार आयोग में जिम्मेदार अधिकारियों के नाम सहित शिकायत करूंगी, ताकि कोई बचने नहीं पाए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें