इलाज कराने मंझनपुर जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

0
61

कल्यानपुर कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला इलाज कराने मंझनपुर जा रही थी सामने से आ रहे ट्रक ने महिला की बाइक को रौंद दिया है जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना सोमवार की सुबह 8:30 बजे की है महिला की मौत की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

घटना क्रम के मुताबिक कोखराज थाना के अन्तर्गत ग्राम गिरधर पुर गांव की राजकली पत्नी रामविशाल उम्र लागभग 40 वर्ष अपने परिजनों के साथ मोटर सायकिल से मंझनपुर इलाज कराने जा रही थी। महिला जैसे ही कल्यानपुर के पास पहुंची कि सामने से आ रही ट्रक न० यूपी 70 डीटी 1742 ने महिला की बाइक को कुचल दिया ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई है महिला की मौत की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज टेडी मोड़  राजीव नारायण सिंह मौके पहुँचे है और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हाथ से की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी