केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहन मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर वाहन स्वामी परेशान हो गया। जानकारी के अनुसार चोरी गया वाहन मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62-एआर-5976 है जो नरहन मोहल्ले के निवासी राजेश कुमार की है। अपने घर के बाहर खड़ी किये थे कि शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे चोरों ने पार कर दिया। मोटरसाइकिल चोरी होने की जानकारी होने पर वाहन स्वामी काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन करते रहे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बता दें कि पिछले पखवाड़े इनके परिवार की ही एक और मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया है। क्षेत्र में वाहन चोर इस समय काफी सक्रिय हो गये हैं।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
In