ट्रैक्टर से दब कर मजदूर की मौत चन्दवक क्षेत्र के बगेरवा गांव स्तिथ राजिव सिंह के भट्ठे का मजदुर चालक अंजय कुमार निवासी झारखंड की ईंट ले जाते समय कर्रा कालेज के पास ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया पुलिस मर्तक की पत्नी लक्ष्मी की तरह पर मुकदमा पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही कर रही है