चंदौली जिले के चहनिया बाजार में सिलेंडर फटने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई । सिलेंडर के फटने से मकान धराशाही हो गया। विस्फोट की तेज आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। बाजार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार चहनिया कस्बा के बलुआ रोड स्थित राजेन्द्र रस्तोगी के मकान के ऊपरी तल पर कुछ लोग पार्टी मना रहा थे, तभी 5 लीटर के छोटे सिलेंडर में आग लग गई। आग की स्थिति देखते ही पार्टी मनाने वाले मौके से भाग खड़े हुए। आग के विकराल रूप से सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे मकान का ऊपरी कमरा क्षतिग्रस्त हो कर धराशाही हो गया। विस्फोट के तेज आवाज से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
विस्फोट का वेग इतनी तेज था कि पास से गुजर रहा विद्युत तार टूट गया, जिससे बाजार में अंधेरा छा गया। सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई।
साजु थॉमस, चन्दौली