बारिश में गिरा गरीब का कच्चा घर

0
72

कौशाम्बी/ मंझनपुर :- क्षेत्र में गत तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मंझनपुर थाना अंतर्गत आज गुरुवार की सुबह 10 बजे ओसा गांव निवासी गरीब देशराज सेन का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। घटना आज बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे की है।

घर के मुखिया देशराज ने बताया कि रात में वे यही पर सो रहे थे। सुबह उठकर खेतो की तरफ चले गए इसी दौरान घर गिरने की आवाज सुनकर भागकर आये तो देखा पूरा घर भरभरा कर गिर गया था।

उनके घर मे रखा घर गृहस्थी का पूरा सामान भी उसमें दब गया उन्होंने बताया कि घर के ध्वस्त होने से बारिश के मौसम में खुले आसमान में पूरा परिवार रहने को मजबूर है।

रिपोर्ट:मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ कौशाम्बी