कौशाम्बी चायल तहसील स्थिति पूर्ति कार्यालय वसूली का अड्डा बन गया है। यहां नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर बेखौफ तरीके से वसूली हो रही है। राशन कार्डों को फॉरवर्ड करने के नाम पर कार्ड धारकों से खुलेआम वसूली करने वाले पूर्ति कार्यालय के जिम्मेदारों पर अभी तक विभागीय कार्यवाही नहीं हो सकी है। कार्ड धारको ने बताया कि 300 रुपये प्रति कार्ड से लेकर पांच सौ रुपये तक पूर्ति कार्यालय में वसूली हो रही है चायल तहसील के पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड के नाम पर हो रही अवैध वसूली से कार्ड धारक त्रस्त है। आपको बता दें की पहले निरीक्षक द्वारा कार्ड धारक से मना किया जाता है की राशन कार्ड अभी यहां से फॉरवर्ड नहीं होता लेकिन कुछ समय के बाद पैसे की मांग होती है और राशन कार्ड फॉरवर्ड करने के लिए पैसे लेकर काम किया जाता है। कई बार शिकायत भी आला अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन पूर्ति कार्यालय के भ्रष्ट लिपिक और निरीक्षकों के आचरण में सुधार होता नहीं दिख रहा है लोगों ने जिलाधिकारी का आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी