संदिग्ध परिस्थितियों मे अधेड की मौत

0
52

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगरपालिका भरवारी के पुरानी बजार निवासी शिवनरेस उर्फ बोलटू कनौजिया जो ट्रक ड्राइवर था। जिसकी बीती रात लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं पुलिस चौकी भरवारी प्रभारी योगेश तिवारी सूचना पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर छानबीन में जुटे वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि दो लड़के घर से बुलाकर ले गये थे कहाँ ले गये इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है। मृतक के बड़े लड़के अखिलेश के मुताबिक मुंह से फेन जैसा निकल रहा। इससे अशंका है कि जहरीली पदार्थ खिलाने से ही उनकी मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मौत होने का कारण स्पस्ट होगा

*रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी