61 योद्धाओ को मिला कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र

0
64

चंदवक जौनपुर/ कोरोना जैसी घातक महामारी के असमय पाव पसारने के दौरान अपने जान की बगैर परवाह क्षेत्र में असहाय ,जरूरत मंदो को समय समय पर सुविधा पहुचाने वाले 61 पार्टी कार्यकर्ता योद्धाओ को क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने मंडल के वरिष्ठ समाज सेवी राम प्रसाद सोनकर के साथ अन्य लोगों को कोरोना वारियर्स प्रश्सतिपस्त्र देकर सम्मानित किया।सम्मान पाते ही कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय, वीरेंद्र जोशी,अभिषेक जायसवाल आई टी सेल, संजय गुप्ता,अजीत यादव,फुला देवी,मुकेश सोनकर,प्रियंका निषाद,सहित अन्य लोग रहे।

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट