उन्नति राईस मिल पंवरी के मालिक करोड़ों के धान खरीद कर हुआ फरार

0
111

प्रयागराज जिले के पंवरी क्षेत्र में उन्नति राईस मिल कई वर्षो से चला रहे मालिक मनोज त्रिपाठी ने क्षेत्रीय धान ब्यापारीयों के करोड़ों रूपये के धान उधार लेकर फरार हो गये है ।जब ब्यापारीयों ने उनके फोन पर काल करना चाहे तो फोन स्विच आफ बताने लगा।जब सभी ब्यापारी राईस मिल पर गये तो राईस मिल में ताला लगा पाये मौके पर चौकीदार से पूछा तो वह बताया कि महीनों से नही आ रहे है।क्षेत्रीय ब्यापारीयों ने अपने क्षेत्र के पुलिस थाने पर जाकर उनके खिलाफ एफ आई दर्ज कराके और अपने क्षेत्रों के पत्रकारों द्वारा इस दयनीय घटनाओं को पूरे जिले में प्रकाशित करने के लिये कहा और जो मील का मालिक है वह ब्यापारीयों को अपना फर्जी चेक दिया जब वह चेक नहीं भंजा तो वह लोग समझ गये कि हम लोगों के साथ धोखा हुआ है तब ब्यापारीयों के होश उड़ गये।तब ब्यापारीयों ने उसकी कुछ डिटेल भी बताये मनोज त्रिपाठी का खाता इंडियन बैंक शाखा सिविल लाइंस इलाहाबाद करंट खाता संख्या=6446929612 और आई एफ सी कोड IDIB000C160 और सफेद स्कार्पियो जिसका नं.=UP70EV0262 और पता गोरैया तहसील मंझनपुर जिला कौशाम्बी और मो.नम्बर 9415029818,9936259300 है जो मौके पर ब्यापारीयों ने अपनी न्यूज कवर करवाने के लिए थे जैसे पप्पू शर्मा पता बेलसारा 16लाख बताया और निर्भय नाथ बारी बजहिया 33लाख, मुकेश पुलेन्दरा का 32लाख और दारा यादव उमरी का 9लाख का धान का पैसा राइस मील के मालिक मनोज त्रिपाठी लेकर फरार हो गये ।और जिन ब्यापारीयों का पैसा फंसा है वह पैसा गांव के गरीब किसान का है अब किसानों के सारे पैसे तो ब्यापारीयों के पास फंसे है लोग अपनी मुसीबतें किससे सुनाऐ और अब इसका हल कैसे निकले और गरीबों का पैसा वह मीलर लेकर फरार है। लोगों का फसा पैसा अब सिर्फ प्रशासन और उच्च आला अधिकारियों के बस में है ।प्रशासन जल्द से जल्द उस मील मालिक को गिरफ्तार करके गरीब किसानों का पैसा दिलवाने की कोशिश करे।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज से महावीर सिंह