करमा चौकी के अन्तर्गत टाटा मैजिक से हुआ भीषण एक्सीडेंट

0
319

प्रयागराज करछना क्षेत्र के करमा बाजार में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर तेज रफ्तार मैजिक के चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अधेड़ को गम्भीर चोटें आईं घायल अधेड़ को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा ले गये और इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक करमा निवासी मकालू सुबह कर्मा चौकी पर साफ सफाई करके हीरो होंडा एजेंसी पर साफ सफाई करने के लिए जा ही रहा था कि कर्मा चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर नीरज मोदनवाल के घर के पास पहुंचा ही था कि तभी करछना की तरफ से आ रही मैजिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ओवरटेक करने में मैजिक अनियंत्रित हो गई और वह अनियंत्रित हो कर मकालू को जोरदार टक्कर मार दी और धीरज मोदनवाल के घर के गेट के पास रखे इट में और टवेरा गाड़ी में जाकर टकराई। जिससे घर के पास खड़ी टवेरा क्षतिग्रस्त हो गई वही मकालू गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक जसरा अस्पताल भेजा गया। जिसकी अस्पताल पहुचने से पहले रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। वही मकालू के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जब कि मकालू बहुत ही गरीब था मकालू चौकी और हीरो होंडा ऐजेंसी व दुकानों में झाड़ू पोछा कर के अपना जीवन यापन करता था