प्रयागराज:सोरांव की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से कुल पाँच अभियुक्तो को हिरासत में लिया।जिसमें तीन तो वारण्टी है तथा दो आरोपी चोरी के वाहन के साथ पकडे गए है।डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जब से प्रयागराज की कमान संभाली है तब से जिले की कानून ब्यवस्था एवं पुलिसिंग काफी बेहतर हुए है। उनके द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारीआदेश व निर्देश को गंभीरता से लेते हुए सोरांव प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने आज वाद संख्या 169/21धारा 323/504/506 एससी एसटी एक्ट सरकार बनाम मो वसी आदि से सम्बन्धित मो मसीद,वसी और नौशाद को तारीख 22अप्रैल21 न्यायालय स्पेशल जज इलाहाबाद को गिरफ़्तार किया है।इसी क्रम में सोरांव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0राजेश कुमारअन्य पुलिस द्वारा रात्रि पौन दो बजे शास्त्री नहर पुलिया से चोरी की बाइक के साथ सुनील कुमार पुत्र रामलाखन बेलखरिया होलागढ़ व मो०अशद खान पुत्र मो०अकबर रामलीला मैदान सोरांव को हिरासत में लिया गया।पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की गयी