लालगोपालगंज में किशोरी का अपरहण चार पर एफ आई आर

0
103

प्रयागराज:- लालगोपालगंज कस्बा में खेत की ओर गई किशोरी को दो बाइक पर सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिया बाद में पता चला कि बदमाशों ने उस को अगवा कर लिया पीड़ित मां की तहरीर पर मंगलवार रात नवाबगंज पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है लालगोपालगंज के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मंगलवार को नवाबगंज थाना में तहरीर दे देते हुए बताया कि कि उसके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में प्रदेश गए हैं वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है आरोप लगाया कि रविवार शाम करीब 5:00 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी खेत की ओर गई थी लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी बेटी के घर न लौटने पर मां को चिंता होने लगी आरोप लगाया कि गांव के बाबू बादशाह पुत्र गढ़ मुन्ना कुरैशी सोनू पुत्र नन्हे कुरैशी व पप्पू पुत्र घसीटे कुरेशी दो बाइक पर सवार हो गए और उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर उठा ले गए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है

रिपोर्ट मुकेश चंद्र