बेटे को टिकट दिलाने के बदले अपना सासंद पद छोड़ने को तैयार -सांसद रीता बहुगुणा जोशी

0
163

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) ने अपने बेटे को 2022 का विधानसभा लड़ाने के लिए इस्तीफे का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिख कर कहा कि अगर पार्टी उनके पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है, तो वह अपना सांसद का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. सांसद रीता ने कहा कि उनका बेटा पिछले कई साल से भाजपा में काम कर रहा है. इसी वजह से उन्होंने पुत्र मयंक के लिए पार्टी से टिकट की मांग की है. रीता बहुगुणा जोशी ने पत्रकारों से बताया कि उनके बेटे ने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है. उन्होंने कहा, अगर पार्टी उनके बेटे को टिकट देती है, तो वे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार।रीता ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेतृत्व को भी यह बात बता दी है. रीता के मुताबिक पार्टी के एक परिवार एक टिकट के नियम का समर्थन करती हैं. पार्टी ने नियम बनाया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा. ऐसे में अगर मेरे बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट मिलता है, तो मैं सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.

In