प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया सास बेटा बहू सम्मेलन का कार्यक्रम

0
249

सुल्तानपुर /विकास खंड अखंड नगर के अंतर्गत बेलवाई माधोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के माध्यम से सास -बेटा -बहू सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को बच्चों में अंतराल करने का दिशा निर्देश दिया गया, उनको जनसंख्या के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम का उद्घाटन बेलवाई माधवपुर के प्रधान पति अरविंद कुमार राजभर ने किया कार्यक्रम में तमाम आशा बहुएं और महिलाएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में महिलाओं को निशुल्क गर्भनिरोधक प्रोडक्ट भी बांटे गए।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In