किसानो कि गाढी कमाई से 3 से 5 किलो की कटौती प्रति कुंतल- किसान परेशान

0
98

आजमगढ़/निजामाबाद :-फरिहा आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत मुहम्मद पुर विपणन केंद्र और क्रय-विक्रय समिति निजामाबाद मे धान की तौल के लिए किसानो से प्रति कुंतल मे 3 से 5 किलो तक की कटौती कर रहे है एस माई ।
जानकरी के अनुसार मोहम्मदपुर विपणन केंद्र पर किसानो का धान तौल करने के बाद किसानो कि गाढी कमाई से 3 से 5 किलो की कटौती प्रति कुंतल की जा रही है जिससे किसान परेशान होकर धान की कटौती देने को मजबूर हो रहे है जो किसान कटौती नही दे रहे तो उनके धान की तौल ही नही की जा रही है या फिर उनको वापस कर दिया जा रहा है ।वही पर क्रय-विक्रय समित निजामाबाद मे किसानो के धान को नही तौला जा रहा है और किसानो से अन्धा धुन 3 से 5 किलो प्रति क्विंटल लिया जा रहा है क्रय-विक्रय समित के प्रभारी ने बताया कि यहा पर जो धान की कटौती कि जा रही है उसमे से जो मिल धान की कुटाई के लिए ले रही है उसको देना पड़ता है हम लोग मजबूर होकर किसानो से धान की कटौती करते है ।वही पर कुछ किसानो ने बताया कि हम लोग अपना नम्बर लगा कर इन्तजार कर रहे थे कि नम्बर आयेगा तो धान क्रय विक्रय समित निजामाबाद मे बेचेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ समय रहते हुए धान की तौल बन्द कर दि गयी जिन किसानो का नम्बर लगा था तौल न होने के कारण अब किसान बिचौलियो के हाथो अपना धान बेचने को मजबूर है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें