कोरोना वायरस और लाक डाउन के चलते चला पुलिस का डंडा

0
92

फूलपुर (आजमगढ़) :- थाना के अन्तर्गत अम्बारी बाजार मे सुबह लगभग आठ बजे सब्जीमंडी मे पुलिस सिरकत करते हुए डंडे भी चलाये जिससे सब्जी ब्यापारी छोटे बडे दुकानदार भाग खडे हुये जिसका असर पूरे दिन देखने को मिला कुछ किराने एवं जनरल स्टोर तथा मेडिकल स्टोर आधे सटर खुले मिले वे डरे डरे से नजर आ रहे थे दुकान बंद होने के साथ-साथ आवा गमन भी बिल्कुल ठप रहा वही अम्बारी के समीप शाहगंज रोड पर स्थित पेट्रोल पंप भी बंद पाया गया जिससे कुछ आवश्यक आवागमन करने वाले व्यक्तियो को तेल न मिलने की वजह से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा ,वही कुछ ब्यक्तियो ने साफ सफाई पर ध्यान देते हुए कचडो व गिरे खर पतवारो को इकट्ठा कर जलाते हुए दिखे