गैर जनपद स्थानांतरण से बौखलाए चौकी इंचार्ज फरिहा

0
103

आजमगढ़ /फरिहा :- गैर जनपद स्थानांतरण से बौखलाए चौकी इंचार्ज फरिहा अनिरुद्ध कुमार सिंह ने रोवा बाजार में रविवार देर शाम कमांडर जीप से कुत्ते के बच्चे को टक्कर लगने की सूचना पर फरिहा बाजार में कमांडर चालक सहित जीप को लिया हिरासत में जो बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी इंसान की दुर्घटना होने पर समय से पुलिस नहीं पहुंच पाती है वही जानवर को टक्कर लगने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत ड्राइवर सहित गाड़ी को हिरासत में ले लिया जाना संदिग्ध लग रहा है लोगों में यह भी चर्चा का विषय है कि कहीं पैसे के चक्कर में पुलिस इतनी तेज तत्परर्ता दिखा रही है l