चेक पोस्ट पर भीषण दुर्घटना से 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

0
53

आजमगढ़ :- रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आदर्श पुर का रहने वाला सूबेदार 50 वर्ष पिता स्वर्गीय रामकिशन चेक पोस्ट पर भीषण दुर्घटना से मौत हो गई या घटना 3:30 बजे की है मृतक रामकिशन साइकिल से रानी की सराय की ओर से अपने घर के लिए जा रहा था जैसे ही चेक पोस्ट डाका ही था और आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के सामने कोटीला की तरफ से काफी तेज रफ्तार में ट्रेलर वाला ने भीषण टक्कर मारी जिससे सूबेदार की मौके पर ही दम तोड़ दिया जिससे या घटना परिवार वालों ने सुनी तो कोहराम मच गया आनन-फानन में रानी की सराय पुलिस पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ सदर हॉस्पिटल ले गए
सूबेदार अपना जीवन यापन मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था जिसके 6 बच्चे हैं एक बच्ची 5 बच्चे बड़ा लड़का दिलीप कुमार 26 वर्ष संदीप कुमार 24 वर्ष पूनम 20 वर्ष प्रदीप 18 वर्ष कुलदीप 16 वर्ष इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर गूंज उठी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें