ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत

0
68

निजामाबाद (आजमगढ) :- निजामाबाद थाना क्षेत्र के नंदनगर बाजार में ट्रक और मोटर साइकिल में हुआ भीषण एक्सीडेंट फरिहा से निजामाबाद की तरफ जा रहा था और निजामाबाद की तरफ से नंदनगर मार्केट में आ रहा था तेजी रफ्तार में आ रहा था ट्रक जिससे मोटरसाइकिल सवार से ट्रक में टकराई और अशहर पुत्र आरिफ ट्रक के आगले चक्के के नीचे आने से उसके सिर चल गया और अशहर की मौके पर ही मृत्यु हो गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया सूचना पाने पर निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया मिली जानकारी के हिसाब से अशहर पुत्र आरिफ जो ग्राम व पोस्ट बिलरियागंज का रहने वाला था अशहर पुत्र आरिफ दोस्त के साथ रिश्तेदारी फूलपुर (जगदीश पुर) किसी रिश्तेदार के यहां से घर की तरफ जा रहा था
*संवाददाता राजहिन्द*