नहर में अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश पाये जाने से सनसनी

0
370

लालगंज(आज़मगढ़) :- बुधवार को प्रातः सवा 8 बजे के करीब देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर दुधरा ग्राम सभा के चौकी देवगांव में शारदा सहायक खंड 23 नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश पाये जाने से सनसनी फैल गई। पानी कम होने की वजह से ग्रामीणों ने बोरी में शव की आशंका पर इसकी सूचना कोतवाली देवगांव में दीI सूचना पाकर अविलंब मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव तथा इंस्पेक्टर देवगांव सुनील चंद तिवारी ने जब बोरी को खुलवाया तो उसमें एक सिर विहीन शव पाया गया। शव के काफी फूल जाने के कारण सही उम्र का आंकड़ा नहीं लग पा रहा था। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।