निजामाबाद(आजमगढ़):- तहसील अंतर्गत बघौरा गांव निवासी 35 वर्षीय आईएएस पंकज यादव इस समय क्षेत्र में चर्चा के विषय बने हुए हैं और हो भी क्यों ना उन्होंने इस क्षेत्र के नवयुवकों को सफल बनाने का संकल्प लिया है जब भी यह गांव आते हैं आते ही यह उन बच्चों के बीच पहुंचते हैं जो इस समय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं पढ़ाई लिखाई बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं उनको और बढ़िया से तैयारी करने के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताते हैं 2017 बैच में आईएस की परीक्षा उत्तीर्ण की परीक्षा में 782 रैंक पाये थे आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने से पहले पंकज यादव सीआईएसफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे पंकज यादव बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ रहे जिसका कारण रहा कि 2017 बैच में उन्होंने आईएस की सफलता हासिल की पंकज यादव वर्तमान समय में लखनऊ में भारतीय रेलवे ट्रेफिक सर्विसेज में ट्रेनिंग दे रहे हैं ट्रेनिंग के दौरान 15 दिन की छुट्टी पर अपने गांव बघौरा आए हुए हैं पंकज यादव ने बताया कि अपने क्षेत्र के बच्चे काफी पीछे हैं लगातार तैयारियां भी करते रहते हैं लेकिन समुचित व्यवस्था ना होने के कारण परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं इस को ध्यान में रखते हुए पंकज यादव ने कोचिंग सेंटरों में 15 दिन लगातार 2 घंटे समय देकर तैयारी करने वाले बच्चों को सफलता के गुण बताएंगे इसी क्रम में आज पंकज यादव ने जीवन ज्योति कोचिंग सेंटर रेलवे क्रॉसिंग फरिहा में आकर एसएससी डीएलएड बीटीसी हाईस्कूल तथा इंटरमीडियट के बच्चों को परीक्षा में सफल होने के लिए बेहतरीन तैयारी उपाय बताएं उन्होंने बताया आपको सफल होना है तो आप दुनिया में क्या हो रहा है क्यों हो रहा है कैसे हो रहा है जानकारी रखिए सफलता आपके पीछे भागेगी इस मौके पर कोचिंग संस्थान के प्रबंधक अमित कुमार राकेश यादव उमाकांत यादव सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे ।
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है:आईएएस पंकज यादव
In