निजामाबाद पुलिस ने मानवता को पहुंचाई ठेस

0
229

आजमगढ निजामाबाद पुलिस ने मानवता को पहुंचाई ठेस फरिहा पुलिस बूथ पर कल बीती रात करीब 7:30 बजे अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था वहा के लोगो का कहना हैं कि संयोग से कुछ देर बाद निजामाबाद थाना प्रभारी जी भी मौके पर पहुंच गए ,पर उस बेहोश पड़े व्यक्ति के करीब भी नहीं गए घंटों बाद किसी ने जाकर प्रभारी जी से बताया महोदय काफी देर से वहा एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है उसके बाद प्रभारी जी ने जो कहा उसको सुनकर वहा खड़े लोगों की होश उड़ गई उन्होंने कहा कि तमाम लोग ऐसे गिरे पड़े मिलते हैं पुलिस कहां-कहां संभालेगी क्षेत्र में नशेड़ी बहुत है ओहा होगा कोई नशे के हालत में जब कि स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि लडके को हुआ क्या है कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है उसको ठंड लगी हो प्रभारी जी की बात सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया पुलिस के इस व्यवहार से बाजार वासियों में काफी आक्रोश है