केमास न्यूज़/ग्राम सभा बड़ागांव पोस्ट सराय मोहिद्दीनपुर, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का है पिता ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये कहा कि मै महेंद्र प्रजापति पुत्र स्वर्गीय लौटन प्रजापति अपने बेटे विनोद कुमार पुत्र महेंद्र प्रजापति निवासी बड़ागांव पोस्ट सराय मोहिद्दीनपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के कर्तव्य से नाखुश होने के कारण अपने चल अचल संपत्ति से बेदखल करता हूं और आज से जो भी ब्यक्ति बिनोद कुमार से किसी भी प्रकार का लेन देन करता है तो उसका वह स्वयं जिम्मेदार होगा इसमें मां बाप की किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगा।