आजमगढ़/निजामाबाद:- थाना क्षेत्र फरिहा गांव में एक अज्ञात सुपर स्प्लेंडर मिली ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने फरिहा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश मौर्या को भेजकर फरिहा गांव के एक गली में अज्ञात सुपर स्प्लेंडर खड़ी थी जिसको फरिहा पुलिस चौकी इंचार्ज अपने दो कांस्टेबल के साथ जाकर बरामद लिएग्रामीणों का कहना है कि आज तीन दिन से बाइक यहीं पर खड़ी रहती थी लोग सोचते थे कि किसी की होगी आकर ले जाएगा लेकिन जब कोई बाइक वहां से ले नहीं गया तो असमंजस में लोग कहने लगे कि निजामाबद थाना प्रभारी द्वारा तीन दिन पहले 15 गाड़ी और 8 बाइक चोर पकड़ कर आए थे उसी डर के कारण कोई यहां पर खड़ा कर कर चला गया है निजामाबाद पुलिस इसकी जांच कर रही