मां और बेटी की लाश मिलने से सनसनी

0
82

लालगंज(आजमगढ़) :- रविवार को प्रातः मेहनाजपुर निवासिनी मां और बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर थाना के ढकवा गाँव की 38 वर्षीया नुरुन बेगम पत्नी लातर अहमद का शव घर के पास एक धान के खेत में मिला। जबकि उसकी बेटी ग़ज़ली 18 का शव गाजीपुर जिले के थाना सादात के मलोरा गाँव से बरामद हुआ। यह क्षेत्र आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों की सीमा है। नहर के एक तरफ मृतका का गाँव है जबकि दूसरी तरफ गाजीपुर जिला शुरू हो जाता है।

मेहनाजपुर पुलिस को कई बार फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लग रहा है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें