आजमगढ़ /निजामाबाद :- नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के निर्देशन में ब्लॉक मुहम्मदपुर की राष्ट्रीय स्वयं सेविका पूनम के नेतृत्व में यंग इंडिया/ फिट इंडिया के तहत साइकिल रैली निकाली गई रैली को रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक बरखू चौहान व प्रवक्ता मो सादिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर राजमो से होकर दयालपुर मोड़ होते हुए पुनः महाविद्यालय पर पहुंची, जहां पर समापन हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेविका पूनम ने कहा कि साइकिल चलाने से यूवाओं में स्फूर्ति होगी जिससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा जब युवा स्वास्थ्य ,सशक्त और मजबूत होकर यंग दिखे गा तभी इंडिया फिट रहेगा साथ ही पर्यावरण भी संतुलित रहेगा उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र इस तरह के कार्य जो युवाओं के मार्गदर्शन के लिए करवाता रहता है। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष व पत्रकार तथा समाजसेवी रामअवतार सनेही ने कहा कि युवाओं को फिट रहने के लिए साइकिल चलाना वह व्यायाम करना जरूरी है इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और साइकिल चलाने से धन की बचत भी होगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार ,माया सिंह, रविंद्र राम, शैलेश कुमार, राहुल कुमार गौतम ,अस्मिता ,संजय चौहान ,आदि लोग उपस्थित थे।