आजमगढ़ /निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव के समीप सड़क दुर्घटना में समरजीत यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र दूध नाथ यादव ग्राम पुरंदरपुर थाना सरायमीर तथा मिथलेश यादव उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र अवध राज यादव ग्राम पूरीयावा थाना सरायमीर गंभीर रुप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक अमरजीत और मिथलेश pulsar गाडी पर सवार होकर निजामाबाद से फरिहा की तरफ आ रहे थे गाड़ी ओवर स्पीड होने के कारण बड़ा गांव के समीप रोड के किनारे रखी ईट में ले जाकर जोरदार टक्कर मार दी स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी 100 से ऊपर के स्पीड में थी किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने समरजीत यादव को मृत घोषित कर दिया वही मिथलेश यादव की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है ।
In