दो समाज सेवी के द्वारा बाबा साहब के मिशन को लोगों से बताया गया।

0
56

पवई (फूलपुर) आजमगढ़ जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पतौना मेंदो समाजसेवी के द्वारा गांव-गांव घूम घूम कर बाबा साहब के मिशन और उनके कार्यरत के बारे में बताया गया और लोगों को समझाया गया जिसमें के लोगों को यह बताया गया कि आप लोगों को संगठित होकर पढ़ाई करना है और उनको यह भी बताया गया कि इस मिशन का मतलब यह है कि हम लोगों को और अपने सर्व समाज के लोगों को संगठित करने का एक या मिशन चलाए हुए हैं हम लोग गांव में घूम घूम कर अपने समाज को आगे बढ़ाने का और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं हालांकि हम लोगों के द्वारा या बताया जा रहा है कि बाबा साहब ना होते तो आज ये समाज नहीं होता और यह संविधान नहीं होता संविधान को लिखकर बाबा साहब ने एक नया इतिहास बना दिया है जिससे शासन प्रशासन नेता सब लोग उसी संविधान के तहत चल रहे हैं लेकिन अब हमारा संविधान और हमारे समाज के लोग बहुत ही धर्म संकट में आ गए हैं जिससे अब या संविधान सुरक्षित ना रह गया अब यह संविधान खतरे में हैं और हम और अपने समाज के लोग अगर इस संविधान को नहीं बचा पाए तो अनुसूचित जनजाति का कोई गुजारा नहीं होगा हम लोग का यही काम है कि लोगों को ज्यादातर अपने समाज के लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं बताने की कोशिश करते हैं और अपने समाज को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं हम नहीं यह बाबा साहब कहते शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें अपना संविधान बचाने प्रण लेना है और शिक्षा ग्रहण करना लोगों को यह बताया गया

पवई से संवाददाता की रिपोर्ट

In