Azamgarh/निज़ामाबाद कस्बे वासियों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संलिप्तता को स्वीकार किया वही उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई की भूरि भूरि सराहना की,रद्दी मिठाइयों को सीधे डस्टबिन में फेंकवाया निजामाबाद आजमगढ़ खाद्य पदार्थो में हो रही भारी मिलावट को देखते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शनी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की पूरी एक टीम जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रेम चंद, हरेन्द्र, अंकित कुमार सिंह के साथ निजामाबाद कस्बे में मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापा डाला जिसमें निजामाबाद के पुराने चौक पर स्थिति बद्री मिष्ठान भंडार में अधिकारियों के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल हो गया अधिकारियों ने दुकान में मौजूद कुछ मिठाइयों की क्वालिटी को गुणवत्ताहीन देखते हुए दुकान के सामने मौजूद डस्टबिन में फिकवा दिया वही बद्री मिष्ठान के मीठे की दुकान से खुरमा एवं छेने की मिठाई को जांच के लिए उसका नमूना सील किया साथ ही नगर में ही स्थित हरिप्रिया स्वीट हाउस पर पहुंचकर बेसन के लड्डू का सैंपल लिया इसी तरह शीतला धाम रोड पर मीठे के कारखाने में जहां बड़े पैमाने पर थोक में लड्डू तैयार किया जाता है कारखाने की जांच की एवं वहां मौजूद तैयार लड्डू का खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैम्पल कराया अधिकारियों की इस कार्यवाही नगर में मीठे की दुकानें धड़ाधड़ बन्द हो गई उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने दुकानदारों को साफ सफाई पर विशेष निर्देश दिया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज के बाद दुकानों में गंदगी पाए जाने पर सीधे दुकान सील कर दी जाएगी साथ ही उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए किसी भी तरह से खाद्य पदार्थों में मिलावट या बाहरी, चलानी खोवे का प्रयोग करने पर सख्त चेतावनी दी इस तरह की सामग्री दुकान में पाए जाने पर रद्दी सामानों सामानों के साथ ही ऐसे दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से नगर वासियों में चर्चा का विषय था कि चलो अब आगामी त्योहारों में कुछ शुद्ध सामान मिलने की उम्मीद है