ग़ाज़ीपुर /जखनियां तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का अपने ग्यारह सूत्रीय मांगों
को लेकरमांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें तहसील के सभी क्षेत्रीय लेखपाल धरना में शामिल हुए तथा अपने अपने विचारो के माध्यम के द्वारा सरकार से अपनी मांगों को मानने के लिए कहा गया जिसमें लेखपाल संघ की मांगे निम्नवत है
1– एo सीo पीo. विसंगति– एसीपी व्यवस्था के कारण देखभाल संदर्भ में एक कार्नर में दो उप वर्ग बन गए हैं
2– वेतन उच्चीकरण– लेखपाल के कार्य में वृद्धि एवं विशिष्ट व तकनीक के महत्व के दृष्टिगत प्रारंभिक ग्रेड पे 2000 से बढ़ा कर ग्रेड पे 2800 उच्चीकृत करने की संस्तुति।
3–प्रोन्नति काडर रिब्यु —
मा0 मुख्य सचिव महोदय की बैठक दिनांक चार व सोलह जुलाई दो हजार अट्ठारह में महोदय द्वारा इस बात पर
चिंता व्यक्त करते हुए कि लेखपाल की प्रोन्नति 35से 36 वर्ष की सेवा पर सेवा निवृत्ति के निकट हो पा रही है।
4—पेंशन बिसंगति–
5—भत्ते
6—ईडिस्र्टिक योजना के तहत प्रति आवेदन 5 रुपये उपलव्ध कराना
7–राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन
8— राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018को प्रख्यापित किया जाना।
9—लैपटाप व स्मार्टफोन
10— आधारभूत सुविधायें एवं संसाधन
11—मा0 राजस्व परिषद स्तर पर छोटे छोटे नियमित कार्य लंम्बित
(।)अन्तर्मंडलिय स्थानांतरण
(।।)परीक्षाफल घोषित न किया जाना।
इन सभि मांगों के समर्थन मे सभी लेखपालो नारे लगाये ।सभा मे उपस्थित लेखपाल हरिनाथ यादव अनिल कुमार, कैलाश सिंह ,सुरेश राम ,जोखन राम , सुदर्शन यादव, सियाराम ,माला रानी, नेहा यादव, शशीप्रभा व बंदना यादव , आदि लोगों ने विचार दिये । सभा का संचालन भुलेटन यादव (मंत्री) ने किया और सभा के अंत मे तहसील अध्यक्ष व सभाध्यक्ष लालचंन्द राम ने मांगो को बताते हुए नारा लगा कर सभा का समापन किया ।
संवाददाता –शिवलोचन राम जखनीयाँ तहसील संवाददाता गाजिपुर।