नई दिल्ली :कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली-नोएडा बार्डर (Delhi-Noida Border) पर फंस गए हैं. साथ ही दोनों शहरों में लॉकडाउन की वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. नोएडा दिल्ली दोनों लॉकडाउन है. दोनों तरफ की पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं. बॉर्डर पर मौजूद नोएडा के एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही नोएडा में एंट्री दी जा रही है. बाकी लोगों को वापस कर दिया जा रहा है.
बॉर्डर पर ऐसे लोग भी फंसे हैं, जो अपने घरों को जा रहे हैं लेकिन जरूरी सेवाओं की श्रेणी में ना आने की वजह से उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है. कई लोग नोएडा में रहते हैं लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है. एक युवक ने बताया कि वह डेयरी के काम से जुड़ा है. सुबह-सुबह पिता को दिल्ली छोड़ने आया था. अब वापस नोएडा नहीं जाने दे रहे हैं.