UP/गाज़ीपुर मार्ग पर ट्रक में लाश मिलने से सनसनी

0
106

चंदवक /क्षेत्र के बीरीबारी के पास गाज़ीपुर मार्ग पर सुबह बीच सड़क पर खड़ी ट्रक के कारण लंबा जाम लग गया।लेकिन काफी समय से खड़ी ट्रक संख्या UP50AT 6414 बीचो बीच मुख्य मार्ग पर रहने के कारण ग्रामीणों ने आशंका बस गेट पर चढ़ कर देखा तो उसमे एक अधेड़ युवक की लाश पड़ी थी।ग्रामीणों ने अविलंब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुँच कर देखा तो उक्त ब्यक्ति मर चुका था।पुलिस ने शव और ट्रक दोनों को कब्जे लेकर परिजनों को सूचित किया। आज़मगढ़ के मुहम्मद पुर सिधारी निवासी परिजनों ने बताया की 48 वर्षीय लल्लन राजभर पुत्र कन्हाई अपनी ट्रक खुद चला रहे थे।चौबेपुर के लिए (अल्ट्राटेक )सीमेंट लाद कर चले थे।मौके से खलासी भी नही था।थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने हार्ट अटैक की आशंका ब्यक्त करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।