केमास न्यूज़/ उत्तर प्रदेश पुलिस ने आबकारी अधिकारियों के साथ, झांसी जिले के बाहरी इलाके में छापे में भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने की कच्ची सामग्री बरामद की है. पुलिस ने सोमवार को हुई इस छापेमारी में ड्रोन कैमरों और जेसीबी मशीनों की मदद ली जिसमें एक हैंडपंप में छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई है.घटना झांसी जिले के पडरी गाँव की है जहां , पुलिस ने छापेमारी कर एक हैंडपंप से शराब से भरे बैरल से और 50 बैरल में संग्रहीत 10,000 लीटर कच्चा माल निकाला है. जिला मजिस्ट्रेट झांसी आंद्रा वामसी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दो दिनों में 1,245 लीटर अवैध देशी शराब और 14,000 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है.