उतराखंड/भारतीय ईसाई मंच समारोह का आयोजन,देखिए पूरी जानकारी

0
467

उत्तराखंड के सभी बिशप ,रेवरेंड, पास्टर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रचारकों आदि को सूचित करना है कि दिनांक 26.09.2022 को भारतीय ईसाई मंच की एक मीटिंग आहूत की गई है। सभी साथियों से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति देने के लिए ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे ओर यह तिथि अपने लिए सुरक्षित कर लें।इस कार्यक्रम में भारतीय ईसाई मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आर्थर कोकर जी, दिल्ली प्रदेश के संयोजक डॉ सैमुएल मसीह जी एवं मंच के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

आपसे अनुरोध है कि प्रत्येक जिले से कम से कम 10 सेवक अवश्य इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ओर मसीही समाज की एकता और सुरक्षा के लिए साथ आएं।

आपका
बिशप ए के पाराशर
भारतीय ईसाई मंच उत्तराखंड

स्थान:रिवर ऑफ लाइफ चर्च देहरादून

दिनांक 26.09.2022 सोमवार
समय 10 से 1 बजे तक

In