आजमगढ़/फूलपुर थानान्तर्गत बूढ़ापुर गांव में घर में रखी बाइक को कोई चुरा ले गया सुबह जब घर में नहीं दिखी बाइक तब घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया गांव वाले काफी छानबीन किये लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा अनुमान लगाया जा रहा है कि सटीक जानकारी देने के बाद ही एसी वारदात हुई है|
बूढा़पुर कुतुबअली ग्राम सभा का ही एक गांव चकधरना के रहने वाले अमनदीप यादव रात साढे़ दश बजे किसी बीमार व्यक्ति को देखकर अपने घर आये रोज की तरह बिना चाभी निकाले बाइक को चारा काटने वाली मशीन के बगल खडी़ कर सोने चले गये|
अनुमान है की सुबह के समय बाइक गायब की गयी|
चूंकी अमनदीप यादव का घर सदरुद्दीनपुर,गद्दोपुर रोड के बगल ही है और रोड की तरफ आने जाने का थोडा़ रास्ता है जो सीधा घर में ही जाता है इसका फायदा चोरो ने बखूबी उठाया और बाइक को गायब कर दिया|
In