फूलपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन हो रहा झगड़ा, झगडे़ की जमीन का विवाद है|
ईशापुर निवासिनी कलावती पत्नी राजाराम की बहुत समय पहले से गोबरीराम की जमीन से सटी मंडई रखी थी और उसमें पशुओं को बांधते थे | अभी कुछ दिनों पहले ही गोबरीराम के पुत्र शोभनाथ तथा पौत्र करन मंडई को जबरदस्ती हटाकर जमीन कब्जाने का प्रयास करने लगे |
चूंकी गोबरीराम का पूरा परिवार मार पीट करने में हरदम आगे रहता है और ये लोग गांव में कई बार कई लोगों की मारे भी हैं उसी का फायदा उठाकर मंडई को हटा दिया गया था|
गांाव वालों का कहना है की यह मंडई बहुत दिनों से थी और कलावती ही देखभाल करती थी