आजमगढ ब्रेकिंग/प्राकृतिक आपदा का कहर आसमान से गिरा आफतजहा पूरे देश मै कोरोना वायरस का दहसत फैला हुआ है वही आज लगभग दो दिनो से बारिश और तूफान थमने का नाम ही नही ले रहा बारिश और तूफान के साथ साथ कही कही बर्फ बारी भी देखने को मिला है जिससे फसले पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है इस तरह प्राकृतिक आपदा से तिलहन, दलहन और गेंहू पर गहरा प्रभाव पड़ा है ।जिसके कारण पूरी फसले जमीन पर गिर चुकी है इधर मॉनसून साफ होने का नाम नही ले रही है जिससे किसान बुरी तरह भयभीत और डरा हुआ है किसान अब भी आशा और उम्मीद के साथ मिलकर बाते करते हुए कह रहे कि यदि अभी भी मौसम साफ हो जाता है तो कुछ फसले बच सकती है