मनिहारी/गाज़ीपुर:- शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में पुराने रास्ते को लेकर के आज भी समस्या बनी हुई है बताते चले कि ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर के हम लोग थाना शादियाबाद में प्राथमिकी सैकड़ों की संख्या में जाकर के दीया लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है हम लोगों की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिससे आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही इस संबंध में जखनिया उप जिलाधिकारी महोदय को इस संबंध में अवगत कराया गया है लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है पीड़िता तारा देवी मंजू देवी कांति देवी बबलू कुमार सदानंद राम उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्या कुमार