गाजीपुर 08 जनवरी, 2022- जनपद गाजीपुर में क्रिटिकल गैस के अंतर्गत वित्त पोषित पीजी कॉलेज के सामने स्थित तालाब के पुनरुद्धार /सुंदरीकरण का कार्य 39.52 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने देखा कॉलेज इतना बढ़िया है खूबसूरत है तो रोड पर इतनी गंदगी क्यों बगल में तालाब दिख रहा था लेकिन समझ में नहीं आ रहा था कि वह तालाब है या गड्ढा तो मौके पर ही संबंधित नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को बुला कर इसके सुंदर करण का प्रस्ताव बनाने को कहा और कहां की इस तालाब को शुद्धिकरण कराया जाय। उन्होंने कहा कि इस तालाब का सुंदरीकरण बहुत बढ़िया होना चाहिए जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा आ सके गुणवत्ता की कोई कमी नहीं होनी चाहिए मजबूती से बनाया जाए बैठने का स्थान ग्रीन टी एवं बच्चों को घूमने के लिए छोटे-छोटे नाव की भी व्यवस्था रखी जाए उन्होंने कहा कि धनराशि कम पड़ता है तो और दिया जाएगा इसमें लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए और इस तालाब का सुंदरीकरण का पूर्ण होने पर वोटिंग की व्यवस्था भी करने को कहा। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि आचार संहिता लगने से पूर्व उद्घाटन किया गया है चुनाव खत्म होने तक इसका लोकार्पण भी कर दिया जाए एवं कांट्रैक्टर शशिकांत राय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि गुणवत्ता में कोई कमी ना रह पाए। इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह, राणा सिंह , डा ० धनञ्जय सिंह, डा० बालेश्वर सिंह, डा० दिनेश सिंह, डा० एस ० एन ० सिंह , डा० प्रतिमा सिंह, डा० अमित प्रताप , विवेक कुमार सिंह , विजय सिंह, सहायक अभियंता अजय श्रीवास्तव, अमित कुमार, मुन्ना यादव, अवर अभियंता हिमांशु कुमार, सन्तोष तिवारी, शशिकांत राय,बंटी श्रीवास्तव, अजय राय आदि लोग मौजूद रहे । इस सौंदर्यीकरण कार्य से समस्त छात्रों में हर्ष एवं उत्साह बना हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने पीजी कॉलेज के सामने स्थित तालाब के39.52लाख के लागत से सुंदरीकरण का किया शिलान्यास
In