जौनपुर/जलालपुर ट्रक मे घुसा बाईक सवार , हालत गम्भीर

0
136

 

जलालपुर —- चौराहे के समीप मड़ियाहूं रोड पर बयालसी मैदान के सामने मंगलवार की सुबह नौ बजे खड़ी ट्रक में एक बाईक सवार पिछे से घुस गया । जिससे उनकी हालत गम्भीर है ।
बताते है कि मनोज राय उम्र 45 पुत्र त्रिभुवन राय निवासी लखमीपुर थाना जलालपुर घर से सुबह सब्जी लेने के लिए मंडी जा रहे थे । घना कोहरा होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी ट्रक देख नहीं पाए । और ट्रक में घुस गये । जिससे सिर में गम्भीर चोटें आ गयी । हालत गम्भीर बना हुआ है । उसी समय राऊंड से लौट रहे इंस्पेक्टर एस पी सिंह मय हमराही मौके पर पहुँच गये । और घायल मनोज राय को तत्काल दो हमराही पुलिस के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी उपचार के लिए भेजकर उनकी साईक कपने कब्जे में लेकर थाने ले गये । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर ने उनकी गम्भीरावस्था को देखते हुए जिला हास्पिटल रेफर कर दिया ।

राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
जौनपुर