जौनपुर /खेतासराय :- नगर के दुर्गा मन्दिर के समीप एक सप्ताह पूर्व तालाब में फंसे युवक की लाश गुरुवार को मिलने से सनसनी फैल गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोर की मदद से तीन घण्टे बाद निकाली।काफ़ी प्रयास के बाद भी युवक का नही हो सका शिनाख्त।शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल स्तिथ मुर्दा घर भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसारी बीते शुक्रवार की शाम एक युवक की खुटहन रोड स्तिथ दलदलीय ऋषि तालाब में अचानक फस गया।हो हल्ला मचा लेकिन कही अतापता नही चला।दूसरे दिन भी पुलिस ने पता किया लेकिन कोई नतीजा न आने पर बैरंग लौट गई।
कयास लगाया जाने लगा कि अज्ञात युवक तालाब को पार निकल गया।छठवें दिन युवक की लाश मिलने की सूचना जंगल की तरह कस्बे में फैल गया।अनुमान लगाया जा रहा है अत्यधिक दलदल और गड़ापाट होने से युवक की मौत हो गयी।लाश जब पूरी तरह सड़गल उठी तो तालाब के अन्तिम छोर पर उतरा गयी।करीब तीन बजे मिली अज्ञात लाश गोताखोर की मदद से पुलिस ने बाहर निकलवाया।थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि काफ़ी जद्दोजहद के बाद मिली लाश को पंचनामा कर लाश को जिलामुख्यालय स्तिथ मुर्दा घर भेजवा दिया गया।लाश की शिनाख़्त नही हो पायी।शव को देखने के लिए भारी भीड़ जुुटी रही।