जौनपुर (30 अगस्त) बाप द्वारा लड़की के हाथ पीले करने के लिए मजदूरी कर जुटाएं गये रुपए को उच्चकों ने एक झटके से एटीएम बदलकर लाखों रूपए खाते से निकाल लिया। जिसके कारण बाप लड़की के हाथ पीला नहीं कर पाने का दंश झेल रहा है। उच्चको के इस करतूत से एक लड़की की गृहस्थी बसने के पहले उजड़ने के कगार पर पहुंच चुका है। हम बात कर रहे हैं रामपुर थाना क्षेत्र के कुंभापुर गांव में स्थित एक कन्नौजिया परिवार कि जो मुंबई में मजदूरी करके एक एक रुपए जुटाकर अपनी बेटी के खाते में उसी के शादी के लिए रख रहा था।
रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी रमेश कन्नौजिया रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। इसी साल उन्हें बेटी की शादी की जिम्मेदारी भी निभानी थी। जिसके लिए कमाई में से एक एक रुपए काटकर अपनी बेटी आरती कन्नौजिया के जमालापुर स्थित यूनियन बैंक के खाते में बेटी के ही हाथ पीले करने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे। 23 जुलाई को आरती घर के किसी कार्य के लिए खाते का एटीएम लेकर जमालापुर यूबीआई में पहुंचकर 500 रूपए निकाल रही थी। इस दौरान एक उचक्का युवक ने युवती को झांसे में लेते हुए कहा लाइए हम पैसे निकाल देते हैं। उच्चके युवक ने एटीएम कार्ड को लगाया और पिन नंबर लड़की से जनरेट करवाया लेकिन पैसा एटीएम से नहीं निकला। इसी बीच उसने मौका देखकर आरती का एटीएम कार्ड बदल दिया और पिन जनरेट के समय ही पासवर्ड भी जान लिया। समय बीता उचक्कों ने एक अगस्त तक बनारस, मड़ियाहूं, इलाहाबाद से दो लाख 10 हजार रुपए निकालने के साथ उचक्कों ने गाड़ी में पेट्रोल और ऑनलाइन शॉपिंग भी किया। इसी दौरान आरती के पिता रमेश कन्नौजिया के माता का तबीयत अचानक खराब हो गया। वह शहर मुंबई से इलाज के लिए दो अगस्त को घर आ गए। उन्होंने बेटी आरती का एटीएम लेकर 10 हजार जमालापुर एटीएम में जाकर निकाला तो रमेश के नीचे से उस समय पैर की जमीन खिसक गई जब उन्हें मालूम हुआ कि उनकी एटीएम खाते से दो लाख दस हजार निकल चुके हैं और एटीएम भी बदल चुका है। उन्होंने बेटी को फोन कर पूछताछ किया उसके बाद बैंक वालों ने बताया कि उनका पैसा बनारस मड़ियाहूं, इलाहाबाद एटीएम के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग एवं पेट्रोल भराने का कार्य किया गया है। खाता में केवल 64 सौ रुपए बचा हुआ था जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने एटीएम को लॉक कर दिया। इतनी बड़ी रकम गायब हो जाने से बेटी के पिता बदहवास हो गए हैं और बेटी के हाथ पीले करने के अधूरे अरमान को लेकर पुलिस थाना आज भी चक्कर लगा रहे हैं।