हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

0
41

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के चिटकों गांव में गिरे एचटी तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, मौत की सूचना मिलते परिजनों में हाहाकार मच गया, इस बात की सूचना परिजनों ने चंदवक थाना को दिया, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया, सोमवार की शाम आई आंधी पानी के कारण गांव में एचटी हाईटेंशन तार गिरा हुआ था अखिलेश शर्मा (40) पुत्र लाल बहादुर उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई इसके बावजूद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी विधायक दिनेश को दी। विधायक ने जर्जर हालत में हो चुके विद्युत तारों का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही और कहा कि इसका समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा ।