गौरव हॉस्पिटल शाहगंज में मरीज के साथ लापरवाही इलाज किए बिना पैसे लूटने का आरोप

0
745

शाहगंज ( जौनपुर )उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरव हॉस्पिटल में लूट -घसूट का मामला सामने आया है मरीज संतुष्ट नहीं और मरीज का इलाज किए बिना पैसे जबरन लेने का आरोप बिना इलाज किए डॉक्टर चार्ज और बेड चार्ज अन्य सर्विस बिजली पानी सहित खर्च लगभग ₹5200 प्रतिदिन मरीज से लूटने का आरोप मरीज व मरीज के परिवार के साथ डॉक्टर और डॉक्टर की टीम ने किए बदसुलूकी।

आपको बताते चलें कि तहसील शाहगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौरव हॉस्पिटल शाहगंज में खुटहन ब्लाक से ग्राम बनहरा निवासी मोतीलाल अपने 21 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद को लेकर 4 मई सन 2022 को बीमारी की वजह से एडमिट हुए डॉक्टर ने हालत को नाजुक बता कर आईसीयू में एडमिट किया और इलाज जारी रखें रखा और कहा कि जल्द से जल्द पैसों का इंतजाम करें नहीं तो इसको बचना मुश्किल है मोतीलाल ने आनन-फानन में पैसों का इंतजाम करने में जुट जाते हैं मरीज की हालत कुछ ठीक होने पर डॉक्टर पैसे की डिमांड बढ़ाकर पैसे की मांग करते हैं मोतीलाल  के पास जितने पैसे रहते हैं वह डॉक्टर को देते चले जाते हैं मोतीलाल कहते हैं कि आप इलाज कीजिए हम पैसों का इंतजाम करके आपको दे रहे हैं पर यह बताएं कि मरीज को हुआ क्या है इसे कौन सी बीमारी है पूछने पर डॉक्टर महेंद्र कुमार यादव ने तड़प तड़प करके कहा कि तुम्हें सिर्फ पैसे देने से मतलब है बीमारी से नहीं डॉक्टर ने बार-बार मरीज के परिवार वालों से बदसलूकी की और बार-बार पैसों की डिमांड करते रहे कि बात इतनी बढ़ गई कि 10 मई 2021 शाम को डॉक्टर ने ₹18000 बता कर पैसों की मांग की मोतीलाल का आरोप है कि वह दवा की पर्ची मांगे कितने की दवा हुआ है इस बात पर डॉ तिलमिला उठे और मारने पीटने पर उतारू हो गए बाद में बात इतनी बिगड़ गई कि अब तक मोतीलाल का आरोप है कि डॉक्टर ने सिर्फ मरीज को ठीक करने के नाम पर मोतीलाल से धन उगाही की है उन्होंने मरीज का इलाज रोक दिया 6 दिन तक जबरन उन्हें रोके रहे और पैसे की धन उगाही करते रहे कुल ₹48000 डॉक्टर को देने के बाद भी डॉक्टर ने इलाज नहीं किया और पैसों की डिमांड किया जबकि बिना इलाज किए वहां रोक कर उन्होंने ₹48000 प्राप्त किया दवा की रिसीविंग मांगने पर डॉक्टर ने दवा की रिसीविंग देने से इनकार किया बात इतना बढ़ गई कि डॉक्टर की पूरी टीम ने मोतीलाल से हाथाबाही कर पैसे छीनने की बात कही और आरोप लगाया कि हम पुलिस को बुलाकर मोतीलाल को फंसा देंगे और कहेंगे कि उसने अपने बेटे को जहर पिलाया है डॉक्टर ने कहा कि उसकी पावर प्रोटक्शन बहुत है जो कहेगा थाना पुलिस वही करेगी इस बात को लेकर मोतीलाल और उनका परिवार हॉस्पिटल के बाहर बैठे रहे बार-बार मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते रहे 11:00 बजे रात्रि को जबरदस्ती मोतीलाल का अंगूठा निशान लेकर उन्हें छोड़ दिया गया और मरीज का इलाज में ब्लड टेस्टिंग रिपोर्ट या किसी भी प्रकार की रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई गरीब परिवार बेचारा रोता बिलखता रहा जबरदस्ती मरीज को जान से मारने की धमकी दे रहे रहे डॉ महेंद्र यादव ने कहा कि तू मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। बात ज्यादा बढ़ने पर दर्जनों गांव के दर्जनों लोग हॉस्पिटल पर इकट्ठा हो गए और डॉक्टर से बात करना चाहा लेकिन डॉक्टर बात नही किए और चले गए। डॉक्टर ने कहा वे बहुत पढ़े लिखे हैं उनसे बात करने की औकात किसी में नहीं है 5 मिनट बात करने का ₹5000 लेते हैं।
संवाददाता विनोद कुमार

In